-
Advertisement
वर्दी में महिला सैन्य अधिकारी की फोटो बरपा रही कहर,आप भी देंखें
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत महिला सैनिक (female soldiers) की आर्मी यूनिफॉर्म में तस्वीरें वायरल हो रही हैं। हालत यह है किए महिला को दुनियाभर से शादी के सैक़ड़ों प्रपोजल आ रहे हैं। इजरायल ( Israel) की रहने वालीं 22 साल की नतालिया फदीव ( Natalia Fadeev) सेना में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। अब उनकी सेना वर्दी की फोटो सोशल मीडिया पर कहर बरपा रही हैं। बला की खूबसूरत नतालिया के हाथों में हाईटेक हथियार लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। वह एक सैन्य पुलिस लड़ाकू अधिकारी के रूप में काम कर चुकी हैं। जब उन्हें 18 साल की उम्र में अनिवार्य इज़राइल डिफेंस फोर्स( Israel Defense Forces) में शामिल किया गया था।
यह भी पढ़ें- नौकरी नहीं मिल रही! इस शख्स की तरह नाम में थोड़ा सा बदलाव कर चमकाएं अपनी किस्मत
नतालिया फदीव सैन्य पुलिस लड़ाकू इकाई में शामिल हुई थीं और यरूशलेम में यहूदिया और सामरिया सेक्टरों में चौकियों की रक्षा पर तैनात रहकर अपनी सेवाएं दी थीं। इस समय के दौरान, नतालिया ने खतरों का पता लगाना और हथियारों को चलाना सीखा था। वर्दी और हथियार के साथ नतालिया ने जब इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करना शुरू किया तो वहां चाहने वालों की बाढ़ सी आ गई। जहां उसके 320, 000 से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं। नतालिया के मुताबिक अचानक, बड़े इंस्टाग्राम पेजों ने मेरी तस्वीरें साझा करना शुरू कर दिया, जिससे मेरे फॉलोवर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ। मेरे अधिकांश फैन्स वास्तव में मेरा समर्थन करते हैं और मैं इस तरह का एक सकारात्मक समुदाय बनाने में कामयाब रही हूं।
नतालिया ने बताया किए मुझे प्रति दिन कई बार अलग.अलग पुरुषों से शादी के प्रस्ताव मिलते हैं। इसलिए मैं सोशल मीडिया पर श्गन वाइफूश् टाइटल से जाना पसंद करता हूं, जिसका जापानी में अर्थ है गन वाइफ। उनका कहना है किए अक्सर लोग मुझे अपने देश आने के लिए आमंत्रित करते हैंए लेकिन मैंने अभी तक उनका प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया है। सोशल मीडिया पर अपनी सफलता के बावजूदए वह केवल एक सुंदर महिला के रूप में नहीं जानी जाना चाहती हैं जो बंदूकों से प्यार करती है।