-
Advertisement
Punjab से हिमाचल आ रहे कार चालक के पास मिले सोने के आभूषण, नहीं थे पक्के बिल
ऊना। जिला ऊना के गगरेट में आबकारी एवं कराधान विभाग (Excise and Taxation Department) की टीम ने एक व्यक्ति को बिना पक्के बिल के सोने के आभूषणों के साथ पकड़ा है। विभाग ने व्यक्ति पर कार्रवाई करते हुए उसे 46080 रुपए का जुर्माना लगाया है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति होशियारपुर गगरेट मुख्य मार्ग पर होशियारपुर पंजाब (Punjab) की ओर से हिमाचल नंबर की एक कार में आ रहा था। टीम ने शक के आधार पर उसे रोका और पूछताछ व चै किंग की। इस दौरान कार चालक के पास से कार में रखे सोने के आभूषण मिले। जिनके संबंध में कार चालक पक्के एवं जरूरी कागजात पेश नहीं कर पाया।
यह भी पढ़ें: रिटायर्ड सैनिक ने खुद को गोली मारकर किया Suicide; हफ्ते भर पहले भाई ने डूब कर दी थी जान
सोने के आभूषणों का जब वजन किया गया तो वह 1.60 ग्राम निकला। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने इसकी सूचना तत्काल अपने उच्च अधिकारी को दी। जिसके बाद उस व्यक्ति से सोने के आभूषणों पर 46 हज़ार 80 रुपए जुर्माना वसूला गया। इसकी पुष्टि करते हुए राज्य कर एवं आबकारी डिप्टी कमिश्नर कंवर शाहदेव कटोच ने बताया कि विभाग को इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद उन्होंने एक टीम का गठन किया। टीम ने पंजाब के जिला होशियारपुर की ओर से आ रही कार (Car) को गगरेट में जब चैक किया तो कार चालक के पास से कार में रखे 1.60 ग्राम सोने के आभूषण मिले। जिनके उस व्यक्ति के पास कोई जरूरी दस्तावेज नहीं थे। इस पर विभागीय टीम ने उससे 46080 रुपए बतौर जुर्माना वसूला है।