-
Advertisement
पंजाब बॉर्डर पर लाहन की बहुत बड़ी खेप बरामद, विभाग ने 85000 लीटर की नष्ट
नूरपुर। आबकारी विभाग (Excise Department) की नूरपुर टीम ने पंजाब के साथ लगते सीमांत क्षेत्र छन्नी वैली में अवैध शराब (Illegal Liquor) बनाने वालों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान 85000 लीटर लाहण को विभाग ने अपने कब्जे में लिया है। विभाग ने इस कार्रवाई के लिए पंजाब आबकारी विभाग, पंजाब पुलिस (Punjab Police) और इंदौरा पुलिस की मदद ली। आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग युनूस (Commissioner Yunus) ने बताया कि आबकारी विभाग की नूरपुर टीम (Nurpur Team) के सदस्यों ने पंजाब के सीमांत क्षेत्र में पंजाब आबकारी विभाग व पंजाब पुलिस के सहयोग से इस क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वालों पर संयुक्त कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: कुल्लू में युवती हेरोइन की सप्लाई करती धरी, ऊना में चिट्टे संग युवक पकड़ा
विभाग को इस क्षेत्र में अवैध शरा..ब के बनाने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी, लेकिन सीमान्त क्षेत्र होने की वजह से कार्रवाई करने में शुरू में कुछ कठिनाइयां आई, परंतु इसके बावजूद भी विभाग ने इस क्षेत्र में कार्रवाई की और 85000 लीटर लाहण कब्जे में ली। इसके बाद कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद अवैध शराब को नष्ट किया गया है। यूनुस ने बताया कि विभाग अवैध शराब बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है और भविष्य में भी यह कार्रवाई आगे जारी रहेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…