-
Advertisement
हिमाचल में ईडी की दस्तक, ‘AAP’ नेता के उद्योग में दी दबिश, रिकार्ड कब्जे में लिया
हमीरपुर। हिमाचल में विधानसभा चुनाव पास आते ही अब ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय भी सक्रिय हो गया है। ईडी ने हिमाचल में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता के उद्योग पर छापामारी (Raid) की है। ईडी की इस कार्रवाई से हिमाचल की सियासी गलियारों में चर्चा जोरों पर है। बता दें कि नादौन में आबकारी विभाग की टीम ने आम आदमी पार्टी के नेता की साबुन की फैक्ट्री में दबिश दी। विभाग की टीम ने कंपनी का आय-व्यय और टैक्स से संबंधित सारा रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिया है। यह कार्रवाई आबकारी विभाग (Excise Department) के मंडी जोन के संयुक्त आयुक्त के निर्देश पर हमीरपुर की टीम ने की है।
यह भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी ने दी पांचवीं गारंटी, युवाओं को देंगे 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता...
बता दें कि हमीरपुर जिला के नादौन (Nadaun) में स्थित औद्योगिक क्षेत्र में यह फैक्ट्री आम आदमी पार्टी के ओबीसी विंग के प्रदेश संयुक्त सचिव शैंकी ठुकराल (Shanky Thukral) की है। आज यानी शुक्रवार दोपहर को आबकारी विभाग की टीम ने इस उद्योग में छापा मारा। इस उद्योग में कपड़े और बर्तन साफ करने वाले साबुन बनाया जाता है।
आम आदमी पार्टी के नेता शैंकी ठुकराल ने इस उद्योग को 2011 में शुरू किया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले तीन साल से इसके राजस्व में भारी गिरावट आने पर विभाग ने शक के आधार पर इस उद्योग में दबिश दी। विभाग को शक है कि कंपनी टैक्स की चोरी कर सकती है। ऐसे में रिकॉर्ड की जांच जरूरी है। इस बारे में राज्य कर एवं आबकारी विभाग हमीरपुर के सहायक आयुक्त अनुराग गर्ग ने कहा कि नादौन की एक साबुन फैक्ट्री का रिकॉर्ड कब्जे में लिया है, जांच चल रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group