- Advertisement -
दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन (kisaan andolan) को समर्थन करने के लिए किसानों के जत्थे दिल्ली की ओर जा रहे हैं। इसी कड़ी में सिरसा में किसानों ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Deputy CM Dushyant Chautala) की कोठी के बाहर रुक कर मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान पुलिस बल भी तैनात रहा। लेकिन दूखद खबर ये आई है कि दिल्ली-हरियाणा के टिकरी बॉर्डर (Tikri border) पर आंदोलन में शामिल एक किसान की मौत हो गई है। किसान का नाम गज्जन सिंह बताया जा रहा है। ये मौत की दिल का दौरा पड़ने से बताई जा रही है। ये घटना बहादुरगढ़ बाईपास पर न्यू बस स्टैंड के पास हुई। मृतक गज्जन सिंह लुधियाना समराला के खटरा भगवानपुरा गांव का रहने वाला था।
बताया जा रहा है कि मृतक की उम्र करीबन 50 वर्ष थी। जो किसान आंदोलन में शामिल हुआ था। मृतक किसान के पार्थिव शरीर को नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया।इसके अलावा दिल्ली-हरियाणा के टिकरी बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों ने गुरु पर्व (Guru jayanti) के मौके पर गुरु नानक देव जी को याद किया। सिख किसानों ने टिकरी बॉर्डर पर तैनात पुलिस जवानों को प्रसाद भी बांटा।
बता दें कि कृषि कानून (Agricultural law) के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। हजारों किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं, जिसके कारण कई जगह जाम की स्थिति भी बन गई है। दिल्ली पुलिस सीमाओं पर हर वाहन की चेकिंग भी कर रही है। इसके अलावा अब प्रदर्शन स्थल पर मेडिकल की सुविधा भी दी जा रही है। ताकि कोरोना की जांच भी की जा सके। वैसे अब प्रदर्शन के मसले पर सरकार भी एक्टिव दिख रही है।सोमवार को एक बार फिर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Agriculture Minister Narendra Singh Tomar), गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं। दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर (Delhi-Haryana border) पर जहां किसान धरना दे रहे हैं। वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक मेडिकल चेकअप कैंप लगाया है। जहां प्रदर्शन कर रहे किसानों का कोरोना टेस्ट भी किया जाएगा।
- Advertisement -