-
Advertisement
#farmersprotest : कल दिल्ली को छोड़ देशभर में किसानों का चक्का जाम, जानें कब तक बंद की जाएंगी सड़कें
नई दिल्ली। कृषि कानूनों (Agricultural Laws) के विरोध में किसान सगंठन लगातार 70 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। अब किसान संगठनों (Farmer Organizations) ने कृषि कानूनों के विरोध में देशभर में चक्का जाम (Chakka Jam) का ऐलान किया है। हालांकि किसान सगंठनों का कहना है कि इस चक्का जाम के दौरान दिल्ली (Delhi) में चक्का जाम नहीं किया जाएगा। दिल्ली में चक्का जाम करने का निर्णय किसान संगठनों की ओर से नहीं लिया गया, लेकिन किसान संगठनों का कहना है कि तीन घंटों (Three Hours Chakka Jam) के लिए दिल्ली को छोड़ देशभर में चक्का जाम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:Rihanna-Greta के सपोर्ट पर बोले राकेश टिकैत, समर्थन ठीक है पर मैं उन्हें नहीं जानता
कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ कल यानी छह फरवरी को देशभर में चक्का जाम (Chakka Jam) होगा। उधर, किसान संगठनों ने कहा है कि दिल्ली को छोड़ समूचे देश में सड़कों पर चक्का जाम किया जाएगा। किसान नेता दर्शनपाल सिंह का कहन है कि देशव्यापी चक्का जाम के दौरान कल दिल्ली में चक्का जाम नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी बार्डरों पर शांतिपूर्ण तरीके से ही बैठे रहेंगे। दिल्ली को छोड़ कर देशभर में नेशनल और स्टेट हाईवे पर चक्का जाम किया जाएगा। यह चक्का जाम दोपहर 12 से तीन बजे तक चलेगा।
किसान नेता दर्शनपाल सिंह का कहना है कि हम सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर शांतिपूर्ण तरीके से ही बैठे प्रदर्शन करेंगे। ठीक तीन बजे जब चक्का जाम खत्म कर दिया जाएगा। जैसे ही चक्का जाम खत्म होगा तो एक साथ एक मिनट के लिए गाड़ियों के हॉर्न बजाएंगे। आपको बता दें कि कल भी बीकेयू के नेता राकेश टिकैत ने साफ किया था कि दिल्ली में छह फरवरी को चक्का जाम नहीं किया जाएगा। टिकैत ने कहा था कि दिल्ली में तो सरकार ने खुद ही किलेबंदी कर रखी है।