-
Advertisement
बेटी से Rape की बात सुनकर हत्यारा बन गया बाप,परिवार के ही छह लोगों का कर दिया कत्ल
बेटी से हुए रेप (Rape) की बात सुनकर उसका बाप ही हत्यारा बन गया और उसने परिवार के ही छह लोगों की हत्या कर डाली। मामला आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम जिले (Visakhapatnam of Andhra Pradesh) के एक गांव से जुड़ा हुआ है। गुरुवार को हुई इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई। कहा जा रहा हे कि परिवार के ही एक सदस्य ने रेप की घटना को अंजाम दिया,उसी से पीड़ित बेटी का बाप (Father) गुस्से में आकर परिवार के ही छह लोगों का कातिल बन गया। हत्या के बाद से वह घर से फरार बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के व्यक्ति ने ऊना की युवती के रिश्तेदारों को भेज दिए अश्लील फोटो व वीडियो
विशाखापट्टनम जिले के जट्टादा गांव में हुइ्र इस घटना को सुनकर पुलिस (Police)भी सकते में हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक परिवार के एक सदस्य ने कथित तौर पर हत्या के आरोपी की बेटी से रेप किया था और इसकी जानकारी मिलते ही पीड़ित का बाप गुस्से में आ गया। उसने गुस्से में बदला लेने के लिए ही परिवार के ही छह सदस्यों की हत्या कर डाली। रेप (Rapist) करने वाला अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। गांव में इस वक्त लोगों की भीड़ जमा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर पड़ताल कर रही है।