-
Advertisement
पोते और बहू पर दराट से हमला करने का आरोपी ससुर न्यायिक हिरासत में भेजा
ऊना। सदर थाना ऊना (Una) के तहत चड़तगढ़ में 2 वर्षीय पोते व पुत्रवधु पर दराट से हमला (Attack) करने वाले ससुर को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी ससुर विशन दास निवासी चरतगढ़ को पुलिस ने रविवार को अदालत में पेश कियाए जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत (judicial custody) में भेजने के आदेश जारी किए गए। बता दें कि गत दिवस विशन दास ने जमीनी विवाद को लेकर बहु ज्योति व पोते राम पर दराट से हमला कर दिया था। हमले में दोनो लहुलूहान हो गए, जिनका पीजीआई (PGI) में उपचार चल रहा है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ऊना हैडक्वार्टर रमाकांत ने बताया कि आरोपी को अदालत ने 14 दिन की न्यायिकत हिरासत में भेजा है। वहीं घायल मां.बेटे की हालत में पहले से सुधार आया है।
यह भी पढ़ें: ससुर बन गया शैतानः बहू व पोते पर किया दराट से हमला, जमीन को लेकर था विवाद
आरोपी ने जमीनी विवाद (Land Dispute) के चलते अपनी बहू व पोते पर दराट से हमला (Attack) कर दिया था। शनिवार दोपहर बाद 35 वर्षीय ज्योति अपने दो वर्षीय बेटे राम व पति के साथ अपने पुराने घर जा रहे थे। पति महेश कुमार आगे-आगे चला हुआ था। इसी दौरान कुछ दूरी पर महेश कुमार के पिता बिशन ने बहू ज्योति व पोते राम पर दराट से हमला कर दिया। हमले में मां व बेटे गंभीर रूप से लहुलूहान हो गए, जिन्हें पति व स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Una) लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि ससुर ने बहू पर दराट से कई बार हमला किया, जिसके चलते शरीर के करीब आधा दर्जन हिस्से पर गहरे जख्म हो हुए है। जबकि 2 वर्षीय किशोर के गले पर कट लगा था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel