-
Advertisement
पिता की 60 साल पुरानी पासबुक से चमकी बेटे की किस्मत, बना करोड़पति
कब किसकी किस्मत बदल जाए कोई कुछ नहीं बोल सकता है। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक शख्स 60 साल पुरानी पासबुक (Passbook) से मालामाल हो गया। ये पासबुक शख्स के पिता की है, जिससे वे पलभर में करोड़पति बन गया।
ये भी पढ़ें-दिहाड़ी मजदूर के अकाउंट में आए 2700 करोड़ रुपए, बैंक ने खाता किया जब्त
ये मामला साउथ अमेरिका (America) के चिली के निवासी एक्सकेल हिनोजोसा से जुड़ा हुआ है। हिनोजोसा के पिता ने घर खरीदने के लिए 1960 और 70 के दशक में 163 डॉलर यानी उस समय 12,684 रुपए बैंक में जमा किए थे। उन्होंने ये रकम क्रेडिट यूनियन बैंक में जमा की थी, जो कि अब बंद हो चुका है। वहीं, हिनोजोसा के पिता की भी मौत हो गई। जिसके बाद हिनोजोसा ने उनके सामान के साथ पासबुक को भी बक्से में बंद कर दी थी।
वहीं, जब एक दिन अचानक हिनोजोसा के हाथ पिता की पासबुक लगी। हिनोजोसा को बैंक में जमा रकम पर इसकी स्टेट गारंटी नाम का एक शब्द पढ़ने को मिला। जिसके बाद ब्याज दर और महंगाई को देखते हुए उन्हें लगा कि उनके पिता द्वारा बचाई गई रकम 1.2 मिलियन डॉलर यानी 9.33 करोड़ के करीब पहुंच गई होगी। इसके बाद हिनोजोसा ने इस रकम को स्टेट गारंटी के रूप में वापस पाने के लिए सरकार के पास दिवा किया। इतना ही नहीं ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने हिनोजोसा के पक्ष में फैसला सुनाया है। इसी के चलते अब हिनोजोसा को दल करोड़ रुपए मिलेंगे।