-
Advertisement

बाप-बेटे ने महिलाओं की मैक्सी पहन कर दिया ऐसा काम,Video देख ही समझ पाएंगे आप
Viral Video : इंटरनेट पर कब आपको कुछ अलग हटकर देखने को मिल जाए कोई पता नहीं, कई मर्तबा हैरान कर देने वाली चीजें दिनभर देखने को मिलती रहती है। इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो खूब चर्चा में है। वीडियो (Video) ही ऐसा है,उसकी चर्चा हुए बिना रह ही नहीं सकती। दरअसल इस बार जो वीडियो सामने आया है वो एक बाप-बेटे (Father-Son) की जोड़ी का है। जोकि मलयालम गाने पर ऐसे मस्ती भरे अंदाज में नाचते दिख रहे है कि देखने वाले अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे। खास बात ये है कि दोनों ने महिलाओं की मैक्सी पहन रखी है। वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाप-बेटे की जोड़ी मलयालम गाने पर ऐसे मस्ती भरे अंदाज में नाचती नजर आ रही है कि देखने वाले अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे। दोनों ने महिलाओं की मैक्सी पहन रखी है। बेटा गुलाबी मैक्सी में है और पापा ने नीले रंग की मैक्सी में दिख रहा है। वीडियो की शुरुआत में पापा हाथ में कॉइल क्लीनर की बोतल को माइक (Mike) बनाकर गाते हुए नजर आते हैं, जबकि बेटा गले में इडली बनाने वाला बर्तन हार की तरह पहनकर डांस करता है। दोनों का अंदाज इतना मजेदार है कि हंसी रोकना मुश्किल हो जाए।
हर कोई इस जोड़ी की तारीफ कर रहा
वीडियो में दिख रहा है कि रसोई के कोने में एक महिला (Women) खाना खा रही हैं और दोनों को नाचते हुए देख रही हैं। देखने से लग रहा है कि वह बेटे की पत्नी होंगी। ये देखकर साफ पता चलता है कि इस परिवार में प्यार और मस्ती की कोई कमी नहीं है। बाप-बेटे की जोड़ी सिर्फ अच्छे स्टेप्स नहीं कर रही, बल्कि उनके एक्सप्रेशन इतने बढ़िया हैं कि पूरी महफिल ही लूट लेते हैं। हर कोई इस जोड़ी की तारीफ कर रहा है।
-पंकज शर्मा