-
Advertisement
स्कूल में पढ़ाते नजर आई AI टीचर,वीडियो किया जा रहा है पसंद
Female AI Teacher: नेशनल डेस्क। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) यानी एआई का जमाना है,ऐसे में अब देश में भी एजुकेशन के क्षेत्र में तेजी से इसका इस्तेमाल होने लगा है। इसी से जुड़ा एक वीडियो (Video) सामने आया है जिसमें एक एआई टीचर स्कूल में पढाती नजर आ रही हैं। वीडियो केरल राज्य का है। जिसे makerlabs_official instagram ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। केरल देशभर में पहला प्रदेश बन गया है जहां एआई की मदद से पढ़ाई कराई जा रही है। इसके लिए ह्यूमनॉइड रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है। जेनेरेटिव एआई स्कूल टीचर को पिछले महीने ही स्कूल में शामिल किया गया था जोकि अब स्टूडेंट्स के बीच काफी लोकप्रिय हो गई हैं।
तीन विषयों में बात कर सकती हैं एआई टीचर आइरिस
वीडियो में देखा जा सकता है कि केरल के जेनेरेटिव एआई स्कूल (Generative AI School in Kerala) में एक महिला एआई टीचर (Female AI Teacher) साड़ी पहनकर बच्चों से मिलते हुए नजर आ रही हैं। वह स्कूल के बच्चों से हाथ मिलाते हुए भी दिखाई दे रही हैं। इस ह्यूमनॉइड रोबोट (Humanoid Robots) का नाम आइरिस रखा गया है। एआई टीचर आइरिस तीन विषयों में बात कर सकती हैं। इसके साथ आइरिस किसी भी कठिन से कठिन सवाल का मिनटों में आसान तरीके से जवाब भी देने में सक्षम हैं।
आइरिस केरल ही नहीं देश में पहली जेनेरेटिव एआई टीचर
एआई रोबोट को लाने वाली कंपनी मेकर लैब्स एडुटेक (Maker Labs Edutech) के अनुसार आइरिस केरल में नहीं बल्कि देश में पहली जेनेरेटिव एआई टीचर (Iris is First Generative AI Teacher) है। एआई टीचर आइरिस का नॉलेज बेस चैटजीपीटी (ChatGPT) जैसे प्रोग्रामिंग से बनाया गया है।