-
Advertisement

हिमाचल: फीमेल हेल्थ वर्कर्स ने अनशन किया शुरू, विस चुनाव बहिष्कार करने की दी चेतावनी
Last Updated on June 30, 2022 by Vishal Rana
शिमला। हिमाचल फीमेल हेल्थ वर्कर्स (Female Health Workers) ने प्रदेश सरकार के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश भर से आई एएनएम फीमेल हेल्थ वर्कर्स ने शिमला डीसी ऑफिस के बाहर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। उन्होंने मांगे पूरी होने तक अनशन जारी रखने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें:जिला परिषद कैडर कर्मचारियों को मिला पंचायत प्रधानों का मिला साथ, सरकार से की ये मांग
हिमाचल प्रदेश फीमेल हेल्थ वर्कर्स संघ की अध्यक्ष सुदर्शना कुमारी ने कहा कि सरकार भर्तियों में जीएनएम (GNM) और बीएससी नर्सिंग (BSC Nursing) को भर्ती में तरजीह दी जा रही है। जबकि, हमारे साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से प्रदेश सरकार ने नियमों की अनदेखी कर जीएनएम और बीएससी नर्सिंग की छात्राओं को नौकरी में खूब मौका दिया है। जबकि, उन्हें ना तो प्रमोशन दी जा रही है और ना ही सरकारी नौकरी में सीधी भर्ती के लिए कोटा दिया जा रहा है।
सुदर्शना कुमारी ने कहा कि वे अपनी मांगों को लेकर कई बार प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल (Rajiv Saizal) और सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) से मिल चुके हैं, लेकिन प्रदेश सरकार हमारी ओर बिलकुल ध्यान नहीं दे रही है। जिसके चलते उन्हें मजबूरन आज से अनशन पर बैठना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ये अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती। इसके बावजूद अगर सरकार उनकी मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं देती है तो वे आने वाले विधानसभा चुनाव का पूरी तरह से बहिष्कार करेंगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…