-
Advertisement
कोठी बंडा पंचायत की वार्ड सदस्य व ग्रामीणों के बीच तनातनी, भड़के लोगों ने मांगी कार्रवाई
फतेहपुर/रविंद्र चौधरी। ज्वाली के कोठी बंडा पंचायत (Kothi Banda Panchayat)के वार्ड-5 महिला वार्ड सदस्य व ग्रामीणों के साथ तनातनी का मामला सामने आया है। आरोप है कि वार्ड सदस्य ने ग्रामीणों (Villagers)के साथ बदतमीजी की। कुछ माह पहले पंचायत की ओर से बनाए वार्ड-4 के रास्ते के निर्माण में धांधली पाई गई थी और स्थानीय व्यक्ति ओंकार सिंह ने मामले को उठाया , उस दौरान पता चला कि जिस रास्ते का निर्माण किया जाना था, वह हुआ नहीं था। पंचायत ने इसकी जगह किसी दूसरे ही रास्ते को बना डाला था।
यह भी पढ़ें- प्रतिभा का तंज: पूरी तरह से असफल रही मोदी रैली, युवाओं के लिए नहीं कर पाए कोई घोषणा
इस संबंध में अभी जांच चल ही रही थी कि ग्रामीण और पंचायत प्रतिनिधि के बीच तनातनी हो गई। इस संबंध में ओंकार सिंह का आरोप है कि वार्ड-5 की महिला वार्ड सदस्य ने इस दौरान उनके साथ गाली-गलौच की। उन्होंने बताया कि यदि रास्ते का निर्माण नहीं होता है तो वे एसडीएम के पास शिकायत लेकर जाएंगे। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि जिन नुमाइंदों को जनता ने चुना है वह गाली-गलौज कर रहे हैं। यह सरासर गलत है।
उन्होंने एसडीएम ज्वाली से मांग की है कि इस प्रकार से बदतमीजी करने वाली महिला वार्ड सदस्य को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड (Suspend) किया जाए। वहीं जब ग्राम पंचायत प्रधान मनप्रीत कौर (Manpreet Kour) से इस मामले में बात हुई तो उन्होंने बताया कि आपसी मतभेद के कारण कहासुनी हुई है। फिर भी वार्ड सदस्य को ऐसा नहीं करना चाहिए था। उन्होंने बताया कि महिला वार्ड सदस्य ने लोगों से माफी मांग ली है। क्योंकि यह घटना सभी लोगों के सामने घटित हुई थी। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 4 के एंबुलेंस मार्ग का कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।