-
Advertisement

कालका-शिमला एनएच पर सनवारा टोल पर पहले हुई बहस फिर चले डंडे- देखें वीडियो
Sanwara toll Fight: सोलन जिला में मारपीट का मामला सामने आया है। कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच ( Kalka-Shimla National Highway 5) पर ट्रक व टोल कर्मियों के बीच झड़प हो गई। मामला सनवारा टोल (Sanwara Toll) का है। यहां पर फास्टैग में लो बैलेंस से शुरू हुआ और झड़प में बदल गया।
हुआ ये कि लो बैलेंस (Low Balance) होने पर ट्रक को टोल कर्मियों ने पीछे कर फिर से लेन में आने के लिए कहा तो इसी बीच बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि ट्रक चालक व टोल कर्मियों (Toll personnel) में डंडे तक चल पड़े। कुछ देर टोल प्लाजा में माहौल गरमाया रहा। टोल पर लंबा जाम लग जाने से अन्य लोग बीच बचाव के लिए आए और दोनों समझाने का प्रयास किया। इसके बाद जाकर मामला शांत हुआ।
नरेंद्र