-
Advertisement
फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक का निधन, 67 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
फिल्म अभिनेता और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया और कई लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। 67 साल के सतीश दिल्ली में थे जब एक रोड ट्रिप के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा। आज उनका पार्थिव शरीर मुंबई लाया जाएगा।सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर फिलहाल गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में रखा गया है। उनके शव का पोस्टमार्टम के लिए दिल्ली के दीनदयाल अस्पताल में होगा। सतीश कौशिक के अजीज दोस्त अनुपम खेर ने सबसे पहले इसकी जानकारी दी। अनुपम ने अपने अपने ट्विटर हैंडल पर अभिनेता को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, ‘जानता हूँ ‘मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!’ पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम. जिंदगी अब तुम्हारे बिना पहले जैसी नहीं रहेगी. ओम् शांति!’.
हरियाणा के महेन्द्रगढ़ में हुआ था सतीश का जन्म
जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति! 💔💔💔 pic.twitter.com/WC5Yutwvqc
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 8, 2023
भारतीय सिनेमा में सतीश कौशिक एक अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, कॉमेडियन और पटकथा लेखक के रुप में जाने जाते थे। उनका जन्म हरियाणा के महेन्द्रगढ़ में 13 अप्रैल 1965 को हुआ था। सतीश कौशिक की शुरुआती शिक्षा दिल्ली के करोलबाग से हुई है। इसके बाद उन्होंने करोड़ीमल कॉलेज से स्नातक किया औऱ फिर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया। 1978 में यहां से निकलने के बाद उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीयूट ऑफ इंडिया में दाखिला लिया।
दो यारों से शुरुआत की थी एक्टिंग की शुरुआत
सतीश कौशिक ने एक्टिंग में साल 1983 में फिल्म जाने भी दो यारों से शुरुआत की थी। इसके अलावा वो ‘मिस्टर इंडिया’ और साजन चले ससुराल, आंटी नंबर वन जैसी कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे। एक्टिंग के अलावा उन्होंने निर्देशन में भी कई हिट फिल्में दीं जिनमें सलमान खान की तेरे नाम, क्योंकि, हम आपके दिल में रहते हैं शामिल हैं। उनके निधन पर कई फिल्मी हस्तियों ने शोक जताया है।