-
Advertisement
हिमाचल: निजी आशियाने के निर्माण में सरकारी सीमेंट का प्रयोग पड़ा महंगा, मामला दर्ज
सोलन। हिमाचल में सरकारी सीमेंट (Government Cement) से अपना आशियाना बनाना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामला सोलन (Solan) जिला के अर्की से सामने आया है। यहां एक व्यक्ति अपने निजी कार्य में सरकारी सीमेंट का उपयोग कर रहा था। जिसकी भनक पुलिस को लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सरकारी सीमेंट के करीब 22 बैग जब्त किए हैं। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: सरकारी सीमेंट से घर बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने दे दी दबिश; मामला दर्ज
मामले की जानकारी देते हुए एएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली कि विजय तनवर पुत्र मुन्शी राम निवासी गांव बसंतपुर तहसील अर्की (Arki) अपने घर में लेंटर डाल रहा है, जिसमें सरकारी सीमेंट का इस्तेमाल हो रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लेंटर में इस्तेमाल होने वाले सरकारी सीमेंट बैग (नॉट फॉर सेल हिमाचल गवर्नमेंट) को अपने कब्जे में लिया। वहीं, गिनती करने पर सफेद रंग के 22 बोरी बरामद हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…