-
Advertisement
आनी के रूमाली में भड़की आग, तीन भाईयों का मकान जल कर हुआ राख
fire in Anni: आनी खंड के अंतर्गत फाटी बुच्छैर की पंचायत लफाली के गांव रूमाली में देर रात्रि करीब पौने एक बजे तीन भाईयों रामानंद, परमानंद और मोतुराम का आठ कमरों का दो मंजिला रिहायशी मकान जलकर राख हो गया। मध्य रात्रि हुई इस आगजनी की घटना से सर्द मौसम में गाँव में अफरा तफरी मच गई। आग की भनक लगते ही परिवार के सदस्य फटाफट बाहर भाग खड़े हुए और सहायता के लिए चीख पुकार करने लगी। लकड़ी के मकान में आग को और भड़कता देख, गांववासियों ने इस बारे में फ़ौरन आनी पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही आनी से पुलिस और दमकल विभाग की टीम शनिवार देर रात्रि घटना स्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
इस आगजनी में प्रभावित परिवार की मेहनत मजदूरी कर वर्षों से कमाई पूंजी और अन्य संपत्ति जलकर राख हा गई। इस घटना से तीन परिवारों के सदस्य सर्द ऋतु में बेघर हो गए। इस आगजनी में प्रारम्भिक तौर पर करीब 50 लाख रुपये की क्षति का अनुमान लगाया गया है। इस आगजनी से साथ लगते पदमा देवी नामक महिला के रिहायशी मकान को भी हुआ नुकसान है, जिसमें दो पानी की टांकियां जल गई और खिड़की के शीशे टूटे और 15 सेब के बड़े पौधे भी चपेट में आने से नष्ट हो गए। वहीं इस बारे में तहसील दार आनी भीम सिंह नेगी ने बताया कि आगजनी की घटना का जायजा लेने के लिए राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है, नुकसान का आंकलन करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रभावित को प्रशासन की ओर से फौरी राहत दे दी गई है।
छबिन्द्र शर्मा
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group