-
Advertisement
कालाअंब-पांवटा साहिब NH-7 पर चलते Tempo में भड़की आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
नाहन। जिला मुख्यालय नाहन से करीब 3 किलोमीटर दूर कालाअंब-पांवटा साहिब नेशनल हाइवे-7 (Kalaamb-Paonta Sahib NH-7) पर दोसड़का में एक चलते टैंपो (Tempo) में आग लग गई। टैंपो में भड़की आग को देख तुरंत चालक ने तुरंत बाहर कूदकर जान बचाई। आगजनी की इस घटना में टैंपो मालिक को करीब 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। घटना बीती रात करीब साढ़े 9 बजे की है। चालक टैंपो लेकर दोसड़का की तरफ आ रहा था कि अचानक आग भड़क गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। यह वाहन सामान ढोने वाला टैंपो था, जिसे छोटा हाथी भी कहा जाता है।
यह भी पढ़ें: #Kullu : रायसन के पास चलती बाइक में भड़की आग, चालक और साथ बैठा युवक बाल-बाल बचे
घटना की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग (Fire department) को दी गई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और अधिकतर टैंपो जल चुका था। उधर, अग्निशमन नाहन केंद्र के लीडिंग फायरमैन कुलदीप कुमार ने बताया कि बद्दी जिला सोलन निवासी वाहन मालिक को आग लगने से करीब 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है। कुल मिलाकर गनीमत यह रही है कि टैंपो चालक समय रहते वाहन से बाहर निकल आया और उसकी जान बच गई। अलबत्ता टैंपो में आग लगने से करीब 2 लाख रुपए का नुकसान जरूर हुआ है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group