-
Advertisement
हिमाचल में भीषण अग्निकांड, तीन किलोमीटर दूर से दिख रहा था धुआं
ठियोग। हिमाचल (Himachal) में भीष्ण अग्निकांडों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। कभी घर तो कभी गोशालाएं राख हो रही हैं। आज के ताजा मामले में ठियोग (Theog) उपमंडल के गुम्मा में एक पंप हाउस (Pump House) जलकर राख हो गया। आग (Fire) लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस अग्निकांड में 30 से 40 बड़ी रबड़ की पाइपें जल गईं। जानकारी के अनुसार ठियोग उपमंडल के तहत गुम्मा (Gumma) के नजदीक पानी के पंप हाउस सैंज के पास सोमवार को आग भड़क गई। हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है, लेकिन यह अग्निकांड इतना भयंकर था कि इसका धुआं दो-तीन किलोमीटर के दायरे में फैल गया था।
आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और लोग पंप हाउस के पास लगी इस आग को देख घबरा गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि ये आग पंप हाउस के बाहर रखे रबड़ की पाइपों से भड़की, जिसे देख वहां काम करने वाले कर्मचारी भी घबरा गए। पानी के बड़े-बड़े टैंक नजदीक होने के बावजूद कोई आग को समय रहते काबू नहीं कर पाया। कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : घर में लगी आग, सामान के नाम पर कुछ नहीं बचा पाए पीड़ित
वहीं, लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को भी दी, जिसके बाद फायर की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। हालांकि इस अग्निकांड में किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ हैं, लेकिन आग के लगने के बाद उठे धुएं ने लोगों को परेशानी में जरूर डाल दिया था। बहरहाल आग किन कारणों से लगी है, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।