-
Advertisement
कुल्लू में भड़की भयंकर आग, अब तक तीन मकान चपेट में आए, पूरे गांव पर मंडराया खतरा
आनी। हिमाचल के कुल्लू (Kullu) जिला में रविवार सुबह एक घर में अचानक आग (Fire) लग गई। आग इतनी भयंकर थी की इसने अपने आसपास के घर में अपनी चपेट में ले लिए। बताया जा रहा है कि अब तक इस एक घर की चपेट में आने से तीन अन्य मकानों में भयंकर आग लग चुकी है। जिस पर स्थानीय लोगों द्वारा काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। हादसा जिला कुल्लू के आनी खंड की मुहान पंचायत के बशावल गांव में हुआ है। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था और इस आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है।
यह भी पढ़ें: यहां मनाया गया नए साल का ‘अनोखा’ जश्न, 874 कारों को लगा दी आग
मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे एक घर में अचानक भीषण आग लग गई। मकान में लगी आग इतनी भयंकर थी कि पास के तीन मकानों (Three House) को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए थे। लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। मकान में आग लगने की घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल है। गांव के लोग आग पर काबू पाने में जुटे है। वहीं आग से पूरे बशावल गांव को खतरा बना हुआ है। समय रहते आग काबू नहीं पाया गया तो बड़ा हादसा पेश आ सकता है। पंचायत प्रधान हरीश शर्मा ने बताया कि वे मौके के लिए रवाना हो गए हैं। आनी से फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की टीम फायर टेंडर लेकर घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं, घटना को लेकर पुलिस थाना को भी सूचना दी गई है। अभी तक आगजनी के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…