-
Advertisement
हिमाचलः नींद की आगोश में था शिमला, जूते के स्टोर में लग गई आग
शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के बाद राजधानी शिमला में आग लगने की घटना सामने आई है। शहर के माल रोड के पास जूते के स्टोर में आग लग गई , जिसके चलते स्टोर के अंदर रखे जूते जल गए। अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह आग कैसे लगी। अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः मणिकर्ण घाटी के कालगा में आग से लकड़ी के 3 मकान जलकर हुए राख
जानकारी के मुताबिक करीब 3.15 बजे ज्ञान नाथ भवन 7 -इलेवन मार्केट लोअर बाजार की पहली मंजिल में आग लग गई है। यहां पर जूते का स्टोर है। आसपास के लोगों को जब आग लगने का पता चला तो उन्होंने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। माना जा रहा है आग शार्ट सर्किट से लगी है। जूते के स्टोर के मैनेजर मदन लाल भी आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंच गए। अभी नुकसान का आकलन किया जा रहा है। अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा ने मामले की पुष्टि की।