-
Advertisement
परवाणू: बहुमंजिला इमारत में आग लगी; 4 घायल, आधा दर्जन गाड़ियों को नुकसान
सोलन। परवाणू थाने के अंतर्गत एक बहुमंजिला इमारत में शनिवार रात अचानक आग लग जाने से गैलरी में खड़ी 6 से 7 मोटर बाइक्स को नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद डरकर मकान की ऊपरी मंजिल से सड़क पर कूदने के कारण 4 रहवासियों को चोट भी आई है। पुलिस ने जांच के बाद पाया कि इन मोटर साइकिलों के ऊपर ही बिजली के मीटर (Electricity Meter) लगे थे, जिसमें आग लगने से गाड़ियों को नुकसान हुआ। आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) की आशंका जताई जा रही है।
मकान हरविन्द्र निवासी अम्बोटा के भाई श्यामलाल का है। आग लगने से पानी की टंकियां भी जली हैं। पुलिस थाना परवाणु ने घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर जाकर जांच की तो पाया कि मकान की तीसरी मंजिल की गैलरी में 8-10 दो पहिया वाहन खड़े रहते है।
यह भी पढ़े:मणिपुर: चुराचांदपुर में हिंसा भड़की; उपद्रवियों ने की आगजनी, पुलिस की फायरिंग
उनके उपर 2-3 बिजली के मीटर है। ये गाड़ियां मकान में रहने वाले किराएदारों की हैं। आग लगने से गाड़ियों के साथ बिजली के मीटर भी जले हैं। भवन को भी नुकसान पहुंचा है। मकान ने छलांग लगाने वाले लोगों को AMBULANCE के माध्यम से ESI Parwanoo से इन्डस अस्पताल मोहाली रैफर किया गया है। पुलिस घटना की जांच की आगे जांच कर रही है।