-
Advertisement
कालका-शिमला NH पर चलती कार में लगी आग, गाड़ी का इंजन जला; पढ़ें पूरा मामला
दयाराम कश्यप, सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन (Solan) जिला में एक चलती कार में अचानक आग (Fire) लग गई। आग लगने से गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि समय रहते चालक गाड़ी से बाहर आ गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। हादसा कालका-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच पर जिला सोलन के जाबली के समीप हुआ है। बताया जा रहा है कि चलती कार (moving Car) के इंजन में अचानक आग लग गई। रेनॉल्ट डस्टर कार चंडीगढ़ से सोलन की ओर आ रही थी कि अचानक चलती कार के इंजन से धुंआ उठता देख चालक ने तुरंत गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर दिया।
यह भी पढ़ें: घर के निकट खड़ी Car को किया शरारती तत्वों ने आग के हवाले
गाड़ी से उतर कर देखा तो गाड़ी के इंजन में आग लग गई थी। इसी दौरान वहां थोड़ी दूरी पर फोरलेन कंपनी का पानी का टैंकर खड़ा था, जिसे घटना के बारे बताया गया और मौके पर बुलाया। टैंकर के पानी से कार के इंजन में लगी आग कर काबू पाया गया। इस आगजनी से गाड़ी के इंजन को काफी नुकसान हुआ है। जबकि गाड़ी में सवार चालक सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि यह हादसा कुछ समय पहले हुआ है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel