-
Advertisement
हिमाचल में एक और काष्ठकुणी शैली से बना मकान जला, तीन परिवार हुए बेघर
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में काष्ठकुणी शैली से बने एक अढ़ाई मंजिला मकान में आग (Fire) भड़क गई। इस आगजनी में 9 कमरों का मकान पूरी तरह से जल गया। हादसा कुल्लू (Kullu) जिला की ग्राम पंचायत हलाण-2 के गांव मरजां में पेश आया। आग से 15 लाख के नुकसान का अनुमान है। इस मकान में आग लगने से तीन परिवार इस सर्द मौसम में बेघर हो गए हैं। आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह अढाई मंजिला मकान (House) में आग लगी। जिस समय मकान में आग लगीए उस दौरान परिवार का कोई भी सदस्य घर में मौजूद नहीं था। मकान से उठती आग की लपटों को देखकर स्थानीय लोगों सहित पूरे गांव में अफरातफरी मच गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 15 कमरों के मकान में भड़की आग, शैड में लगी आग ने आसपास की दुकानों को भी जलाया
ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की टीम सूचना मिलते ही मौके पर रवाना हुई। वहीं ग्रामीणों ने भी आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीणों की तमाम कोशिशें नाकाफी साबित हुई। हालांकि दमकल विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर मकान को आग से बचाने के लिए पसीना बहाया, लेकिन लकड़ी का मकान होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। परिवार के सदस्य घर पर ना होने के कारण कुछ भी सामान नहीं बचा सके। दमकल विभाग के पतलीकूहल प्रभारी छापे राम ने कहा कि हलाण-2 पंचायत के गांव मरजां में काष्ठकुणी शैली का ढाई मंजिला मकान जला है। मकान में संयुक्त रूप से पार्वती देवी, श्याम लाल और सुरेश का परिवार रहता था। अग्निकांड की इस घटना में 15 लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि फायर स्टेशन से रामचंद, राजकुमार, अमित, राकेश की टीम आग पर काबू पाने के लिए गई थी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…