-
Advertisement
मच्छर भगाने वाली Coil के कारण लगी आग; बैरक में सो रहे 3 पुलिसकर्मी जले
भद्रक। मच्छर भगाने वाली कॉइल के कारण आग लगने के ढेरों मामलों के बारे में आपने पहले ही सुन रखा होगा। ताजा मामला ओड़ीशा के भद्रक जिले से सामने आया है। बतौर रिपोर्ट्स, मच्छर भगाने वाली कॉइल (mosquito repellent Coil) के कारण लगी आग (Fire) से ओडिशा के भद्रक ज़िले में स्थित एक पुलिस स्टेशन के पास मौजूद बैरक में सो रहे स्पेशल आर्म्ड पुलिस (Special Armed Police) के 3 जवान गंभीर रूप से जल गए हैं। इस आग में झुलसने से घायल हुए पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: #Kangra : ठंड से बचने के लिए जलाई आग में झुलस गई महिला, घर भी जला
आग की चपेट में आ गई थी मच्छरदानी
अधिकारियों ने कहा कि ओएसएपी के 5 वें बटालियन के सशस्त्र पुलिस कर्मी भद्रक जिले के पुरुना बाजार पुलिस स्टेशन के पास अपने बैरक में थे जब हादसा हुआ। वे ड्यूटी से लौट आए थे और सोने जाने से पहले मच्छर भगाने वाला कॉइल जलाया था। अग्निकांड में पुलिस स्टेशन क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है। अधिकारियों ने कहा कि पुलिसकर्मियों को मच्छरदानी में आग लगने के बाद उसकी चपेट में आए और बुरी तरह से झुलस गए। भद्रक के पुलिस अधीक्षक राजेश पंडित ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों को उनके हाथ और माथे पर जलने की चोटें आईं। उन्हें भद्रक जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया।