-
Advertisement
Fire Incident: फ्रिज कंप्रेसर फटने से घर में लगी आग, 3 साल के मासूम की मौत
Fridge Blast: नालागढ़। जिला सोलन के नालागढ़ (Nalagarh) उपमंडल के तहत दभोटा में एक घर में फ्रिज कंप्रेसर फटने (Fridge Compressor Blast) से भीषण अग्निकांड (Fire Indcident) हुआ है। देर रात जब पूरा परिवार सोया था तो फ्रिज में शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) हुआ और कंप्रेसर में ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में एक 3 साल के मासूम की मौत (Death) हो गई है जबकि उसके माता-पिता गंभीर घायल हुए हैं। घायल पिता की गंभीर हालत को देखते हुए उसे PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है और महिला को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
सतनाम सिंह PGI रेफर
जानकारी के अनुसार, परिवार के सदस्यों का कहना है कि जब वह रात को सोए थे तो अचानक फ्रिज (Fridge) से आवाज आई और उसके बाद कमरे में आग लग गई। बड़ी मुश्किल से परिवार बाहर निकला और घायल सदस्यों को तुरंत पंजाब के भरतगढ़ के अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टर ने बच्चे वेहान को मृत घोषित कर दिया जबकि बच्चे के पिता सतनाम सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें PGI रेफर कर दिया गया।
पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद
वहीं, मासूम वेहान का शव पंजाब के भरतगढ़ सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव बावा हरदीप सिंह ने पीड़ितों के पास जाकर उन्हें सरकार की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के तौर पर 10,000 रुपए भी दिए।
-रविंद्र