-
Advertisement
हिमाचल: आधी रात आग की भेंट चढ़ी 4 दुकानें, हुआ लाखों का नुकसान
सोलन। पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत शालाघाट में चार खोखों में भीषण आग (Fire) लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों व अग्निशमन विभाग (fire department) द्वारा मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया। वहीं, नवनिर्वाचित विधायक विधानसभा क्षेत्र अर्की संजय अवस्थी ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को 10-10 हजार रुपये फौरी राहत देकर नुकसान की भरपाई का आश्वासन दिया।
पीड़ितों को फौरी राहत देते विधानसभा क्षेत्र अर्की के नवनिर्वाचित विधायक संजय अवस्थी।
ये भी पढ़ें- हिमाचल में दर्दनाक हादसाः शिमला के विकास नगर में आग लगने से बुजुर्ग जिंदा जला
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 शिमला मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर शालाघाट में बुधवार देर रात करीब 1:30 बजे चार अलग-अलग खोखों मे भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण ईश्वर चंद शर्मा, रामलाल , गगन और कमल चंद को करीब 5 लाख का नुकसान हुआ है। स्थानीय व्यापारी ने बताया कि उसे देर रात आग लगने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद उसने स्थानीय दुकानदारों को बुलाकर आग बुझाने की कोशिश की और अग्निशमन व पुलिस विभाग को भी हादसे की सूचना दे दी। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। तहसीलदार रमन ठाकुर ने बताया कि मौके पर पटवारी को भेजकर रिपोर्ट बना दी गई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सोलन प्रताप सिंह ने बतायाकि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group