-
Advertisement
ABVP के 20 कार्यकर्ताओं पर FIR, सेंट्रल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार से झगड़े का आरोप
धर्मशाला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के करीब 20 पदाधिकारियों पर पुलिस थाना धर्मशाला (Dharamshala Police Station) में एफआईआर दर्ज की गई है। इस पर आरोप लगाया गया है कि इन्होंने होड्डल शीला चौक पर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार (Central University Registrar) हेम राज के साथ लड़ाई झगड़ा किया है। हालांकि एबीवीपी (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने सीयू के रजिस्ट्रार से लड़ाई झगड़ा किया या नहीं यह तो जांच का विषय है, लेकिन आपको बता दें सेंट्रल यूनिवर्सिटी (CU) के तीनों कैंपस कुलपति के कहने के बाद बंद कर दिए गए थे। सीयू के कुलपति (CU Vice Chancellor) डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री के आदेश के बाद सीयू के देहरा, धर्मशाला और शाहपुर कैंपस (CU Campus) को दो मार्च कर बंद करने के आदेश दिए गए थे। सीयू के तीनों कैंपस बंद करने के पीछे छात्र अशांति वजह बताई गई थी।
यह भी पढ़ें: HPU और होस्टल खोलने को लेकर ABVP का हस्ताक्षर अभियान, अधिकतर छात्र सहमत
इसके बाद बीते रोज एबीवीपी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता रजिस्ट्रार के घर पर ही धरना देने पहुंच गए थे। इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ता सीयू रजिस्ट्रार के घर के बाहर धऱने पर भी बैठ गए थे। मौके पर तनाव की स्थिति बढ़ते देख पुलिस के जवान भी मौके पर बुलाए गए थे। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं और ररिजस्ट्रार के बीच इस दौरान काफी तीखी बहस भी हुई थी। ऐसे में अब सेंट्रल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार हेम राज ने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर लड़ाई झगड़े का आरोप लगाया है। धर्मशाला पुलिस की ओर से दर्ज की गई एफआईआर (FIR) में अतुल ठाकुर, नवनीत कौशल, हेमंत, प्रशांत सहित 15-20 अन्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के नाम दर्ज किए गए हैं। उक्त लोगों पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 451, 341, 504, 506 लगाई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page