-
Advertisement
नगर निगम बनने से बढ़ेगा #Mandi में विकास और सुविधाओं का दायरा
मंडी। नगर निगम मंडी का पहला कमिश्नर नियुक्त किए जाने के बाद आज वरिष्ठ एचएएस अधिकारी राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने विधिवत रूप से अपना कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालने के बाद राजीव कुमार ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि नगर परिषद मंडी को नगर निगम का दर्जा मिलने से विकास और सुविधाओं का दायरा बढ़ेगा। राजीव कुमार ने कहा कि जो ग्रामीण क्षेत्र नगर निगम में शामिल हुए हैं उनके विकास पर अधिक ध्यान दिया जाएगा। इन क्षेत्रों को विकास (Development) के लिहाज में प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मंडी नगर परिषद को नगर निगम का दर्जा मिलना शहर वासियों के लिए बड़ी उपलब्धि से कम नहीं क्योंकि नगर निगम का दर्जा मिलने से जहां विकास कार्यों में बढ़ोतरी होगी, वहीं सुविधाओं में भी इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि शहर वासियों के तालमेल से विकास की नई गाथा लिखने का प्रयास किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Breaking: नवगठित नगर निगमों में हुई कमिश्नर की तैनाती, जानें कौन संभालेगा
इस मौके पर नगर परिषद मंडी की अध्यक्षा सुमन ठाकुर और उपाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा सहित सभी पार्षद और नगर परिषद के कर्मचारी भी मौजूद रहे। बता दें कि वरिष्ठ एचएएस अधिकारी राजीव कुमार इससे पहले एडीएम मंडी के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं और वर्तमान में इनके पास क्लस्टर यूनिवर्सिटी मंडी के रजिस्ट्रार का दायित्व भी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whatsapp Group