-
Advertisement
#Himachal: नव-निर्वाचित शहरी निकायों की पहली बैठक की डेट तय, दिलाई जाएगी शपथ
ऊना। नव-निर्वचित शहरी निकायों की पहली बैठक 18 जनवरी को आयोजित की जाएगी। डीसी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि सभी नव-निर्वाचित सदस्य को इस दिन शपथ दिलाई जाएगी। बता दें कि हिमाचल शहरी निकाय चुनाव (Local Body Election) पिछले कल संपन्न हुए हैं। चुनाव में 73 फीसदी मतदान हुआ है। शिमला (Shimla) जिला के नारकंडा में सबसे अधिक करीब 91 फीसदी वोट डले हैं। हिमाचल की 29 नगर परिषद व 21 नगर पंचायत में वोट डाले गए हैं। नगर परिषद के लिए 263 और नगर पंचायत के लिए 153 पद थे। इनमें से 13 सदस्य पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए थे। इनमें शिमला (Shimla) जिला से 9 (नारकंड़ा से 4, रोहड़ू-2, चौपाल-2, ठियोग-1), ऊना (Una) जिला से 2 (दौलतपुर-1, गगरेट-1), कांगड़ा (Kangra) से एक (कांगड़ा नगर परिषद का वार्ड नंबर 9) और सोलन से भी एक (नालागढ़) सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं। वहीं, मंडी के नेरचौक व करसोग के एक वार्ड में कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ था। ऐसे में 416 वार्डों में से 401 में सदस्यों के चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी। 401 सदस्य चुनकर आए हैं। मतदान के लिए 441 मतदान केंद्र बनाए गए थे। तीन लाख 10 हजार से अधिक मतदाता थे। इनमें से 73 फीसदी ने वोट डालें हैं।
यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव परिणाम से नाखुश Mukesh, बोले- पंचायत चुनाव में Congress करेगी अच्छा प्रदर्शन
वहीं, चुनाव के बाद से ही बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) नगर निकाय चुनाव में अपनी अपनी जीत का दावा कर रही हैं। पर असली स्थिति नगर परिषद और नगर पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के बाद पता चलेगी। वहीं, दोनों ही दलों ने अपनी-अपनी गोटियां फिट करना शुरू कर दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group