-
Advertisement
हिमाचल: शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी, कुफरी-छराबड़ा में बिछी सफेद चादर
शिमला। हिमाचल में मौसम विभाग के यलो अलर्ट के बीच प्रदेश के रोहतांग (Rohtang) सहित ऊंची चोटियां बर्फ से लकदक हो गई हैं। रविवार को राजधानी शिमला (Shimla) में भी सीजन की पहली बर्फबारी (Snowfall) हुई है। शिमला के छराबड़ा कुफरी में शाम के समय हल्की बर्फबारी हुई। शिमला जिला के खड़ापत्थर, चूड़धार, चांशल, नारकंडा में भी इस सीजन का पहला हिमपात हुआ है। इसके अलावा चौपाल के खड़की में भी बर्फ़बारी दर्ज की गई। बर्फबारी से सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है। वहीं आज रोहतांग सहित पहाड़ों पर भी हिमपात हुआ। इसी तरह से मनाली, चंबा सहित कांगड़ा जिला में भी बारिश का दौर जारी है। ताजा बर्फबारी के चलते एचआरटीसी (HRTC) केलांग डिपो ने कुल्लू और मनाली के लिए केलांग और उदयपुर से चलने वाली बसों को बंद कर दिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: मौसम बदलते ही पर्यटकों के लिए खुली अटल टनल, नॉर्थ पोर्टल पर लगा जाम
कुल्लू में अटल टनल रोहतांग के आसपास फिसलन की वजह से बस सेवा बंद कर दी गई है। पर्यटकों को भी सोलंगनाला से आगे नहीं भेजा जा रहा है। रविवार को रोहतांग, बारालाचा, कुंजुम दर्रा, अटल टनल नॉर्थ पोर्टल, कोकसर, सिस्सू, साच पास, घेपन पीक, बड़ा और छोटा शिगरी ग्लेशियर, दारचा, जिस्पा, छिका, रारिक, रंगयोग, बरयोग योचे और चंद्रा घाटी के तमाम इलाकों में बर्फबारी हुई है। बीते दो और तीन दिसंबर को हिमपात से पूरी लाहुल घाटी पहले ही बर्फ से लकदक है। रिहायशी इलाकों से लेकर ऊंची पहाड़ियों पर 45 सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार सोमवार और मंगलवार को फिर बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। बुधवार को धूप खिलने का पूर्वानुमान है। प्रदेश में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री और अधिकतम सामान्य से दो डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया है।