-
Advertisement
Karsog में जंगल की आग की चपेट में आई पशुशाला, पांच पशु जिंदा जले
करसोग। हिमाचल के मंडी जिला में जंगल की आग (Fire) ने एक पशुशाला को जलाकर राख कर दिया। इस आगजनी से पशुशाला में बंधे पांच पशु जिंदा जल (Animals Burnt Alive) गए। यह हादसा बीती देर रात को पेश आया। इस आगजनी से पीड़ित परिवार को लाखों का नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल करसोग की ग्राम पंचायत शोरशनबजेंडी टिक्कर गांव में देर रात जंगल (Forest में आग भड़क गई। आग ने पशुशाला को भी अपनी चपेट में ले लिया।
यह भी पढ़ें: रुद्रपुर बाजार में Tyre की दुकान में भड़की आग, 30 लाख रुपए का नुकसान
आग की घटना की सूचना पीड़ित परिवार को रात करीब अढ़ाई बजे लगी। इस पर वह पशुशाला की तरफ आग बुझाने के लिए पहुंचे, लेकिन इतने में पशुशाला के भीतर बंधे पशु आग का ग्रास बन गए। जिसमें दो गाय व तीन गाय (Cow) के बछड़े शामिल हैं। यह पशुशाला हरि कृष्ण पुत्र परसराम की है। वहीं, करसोग के एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग (Revenue Department) के पटवारी को मौके पर भेज दिया है। पीड़ित परिवार को फौरी राहत राशि प्रदान की जाएगी।