-
Advertisement
Uttarakhand Glacier Burst : तपोवन सुरंग में 5 और शव मिले, मरने वालों की संख्या हुई 43
चमोली। उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने (Uttarakhand Glacier Burst) से आई आपदा के बाद तपोवन पावर प्रोजेक्ट की सुरंग में फंसे लोगों को बचाने का प्रयास जारी है। सात दिन बीतने के बाद भी बचाव दल अभी अंदर फंसे लोगों तक नहीं पहुंच पाया है। वहीं, इस आपदा में मरने वालों की संख्या आज बढ़कर 43 हो गई है। रविवार को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तपोवन सुरंग में पांच और शव ( Dead body) बरामद हुए, जिसके बाद इस त्रासदी में मरने वाले लोगों की संख्या 43 हो गई है।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Glacier Burst : टनल में फंसे 34 लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, ड्रिलिंग को लाई नई मशीन
ITBP teams searching for missing near #Tapovan.#UttarakhandGlacialBurst #TapovanTunnel#Himveers pic.twitter.com/dL86CpuNzJ
— ITBP (@ITBP_official) February 13, 2021
इससे पहले शनिवार को चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया था कि एनटीपीसी (NTPC) टनल में खुदाई का काम 136 मीटर तक हो गया है। शुक्रवार को एक शव बरामद किया गया था। लापता 204 लोगों में से 38 लोगों के शव बरामद किए थे जबकि 2 लोगों को जिंदा बचाया गया है। राहत कार्य अब भी जारी है। पांच शव बरामद होने के बाद अब यह आंकड़ा 43 हो गया है। टनल से मलबा और कीचड़ हटाए जाने का काम अब भी जारी है। कुछ लोगों के अब भी टनल में फंसे होने की आशंका है।