-
Advertisement
जम्मू के रामबन में सड़क हादसा, हिमाचल के CRPF जवान सहित पांच की गई जान
जम्मू/कांगड़ा। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन (Ramban) जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसे में हिमाचल के जवान (Jawan) समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। यह जवान सीआरपीएफ में अपनी सेवाएं दे रहा था। वहीं एक व्यक्ति इस हादसे में गंभीर रूप से घायल भी हुआ है। घायल भी सीआरपीएफ का जवान (CRPF jawan) बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यह सभी लोग एक इनोवा कार में कही जा रहे थे। इसी दौरान डिगडोल इलाके में सड़क से करीब 600 मीटर नीचे बिसलेरी नाला में जा गिरा। हादसे में मरने वालों में तीन की पहचान कर ली गई है। जबकि दो की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। तीन मृतकों की पहचान जम्मू (Jammu) के तालाब तिल्लो निवासी गरू राम पुत्र हंस राजए श्रीनगर निवासी विनीता कौर पुत्री जेपी सिंह, सीआरपीएफ की 73वीं वाहिनी के हेड कांस्टेबल शगुन कुमार निवासी कांगड़ा (Kangra) के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: टैंकर की टक्कर से साइकिल सवार की गई जान, कार व पिकअप में भिड़ंत
बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह एक इनोवा वाहन श्रीनगर से जम्मू की तरफ जा रहा था। डिगडोल पहुंचने पर चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित वाहन सड़क से करीब 600 मीटर नीचे बिसलेरी नाले में जा गिरा। नाले में गिरते ही वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे के फौरन बाद सिविल क्यूआरटी रामबन, सेना, पुलिस और स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुट गए। दुर्गम इलाके में गिरे इस वाहन तक पहुंचने के लिए बचाव दल के लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बचाव दल ने वाहन में सवार लोगों को रामबन जिला अस्पताल (Ramban Hospital) पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल लोगों ने अस्तपाल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel
