-
Advertisement
Kangra: रिटायरमेंट की धाम पड़ी भारी, कटा पांच हजार का चालान
नगरोटा बगवां। हिमाचल (Himachal) के जिला कांगड़ा (Kangra) के तहत नगरोटा बगवां (Nagrota Bagwan) विधानसभा क्षेत्र के पठियार में एक व्यक्ति को रिटायरमेंट की धाम भारी पड़ गई। नगरोटा प्रशासन ने धाम आयोजक को पांच हजार जुर्माना लगाया। बता दें कि हिमाचल सहित कांगड़ा जिला में कोरोना (Corona) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना मामलों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने नियम भी सख्त कर दिए हैं। मात्र शादियों के आयोजन ही अनुमति है। साथ ही शादियों में 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे। शादियों में धाम (Dham) और डीजे (DJ) पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। शादियों के अलावा अन्य किसी भी प्रकार का सामाजिक, राजनीति, धार्मिक आयोजन नहीं किया जा सकता है। सिर्फ बिना धाम और डीजे के बीस लोगों की मौजूदगी में शादी के लिए ही अनुमति है।
यह भी पढ़ें: Himachal: शादी में सामूहिक भोज करने पर आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज
हिमाचल सरकार के आदेशों के बावजूद यह देखने में आया है कि लोग नियमों को नहीं मान रहे हैं। शादियों में धाम का आयोजन जारी है। इसको देखते हुए सरकार ने तेवर और तल्ख कर लिए हैं और संबंधित जिला प्रशासन को सख्ती बरतने के लिए कहा है। नियमों का उल्लंघन करने वालों को जुर्माना करने सहित मामला दर्ज करने का प्रावधान है। ऐसे ही नगरोटा बगवां के पठियार में कोई व्यक्ति रिटायर हुआ है। व्यक्ति ने अनुमति ना होने के बावजूद रिटायरमेंट कार्यक्रम आयोजित किया बल्कि धाम का भी आयोजन किया। इस बात का पता चलते ही नगरोटा बगवां प्रशासन की एक टीम ने मौके पर दबिश दी। नियमों का उल्लंघन करने पर धाम आयोजक को पांच हजार रुपये जुर्माना (Fine) लगाया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group