-
Advertisement
संतोषगढ़ में फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने चालक से बरामद किए 3 .23 लाख
ऊना। फ्लाइंग स्क्वायड टीम (Flying squad team)ने संतोषगढ़ में एक कार चालक से 3 लाख 23 हजार रुपये की संदिग्ध राशि बरामद की है। जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता(Code of conduct) को लेकर फ्लाइंग स्क्वायड की टीम पूरी तरह से सतर्क है।
फ्लाइंग स्क्वायड की टीम इंचार्ज (Flying Squad team in-charge) डा. दिनेश परमार की टीम में एएसआई भगवान दास, एएसआई राम गोपाल व कांस्टेबल अनीता राणा ने चैकिंग के दौरान कार (एचपी 20जी 3905) की तलाशी ली। फ्लाइंग स्क्वायड की टीम को कार चालक विशाल कुमार पुत्र बसंत सिंह निवासी चांदपुर से 3 लाख 23 हजार रुपये की नगदी बरामद किए गए। कार चालक विशाल कुमार की तरफ से मौके पर कोई भी सबूत पेश ना कर पाने से इन पैसों को सरकारी खजाने में जमा करवा दिया गया है।