-
Advertisement
हिमाचल की उचित मूल्यों की दुकानों में जल्द शुरू हो आईआरआईएस सुविधा
शिमला। उचित मूल्य की दुकानों में जल्द ही आईआरआईएस सुविधा शुरू हो जाएगी जिससे व्यक्तिगत संपर्क और संक्रमण की संभावना भी कम हो जाएगी। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग (Food and Civil Supplies Minister Rajinder Garg) ने प्रदेश में चल रही उचित मूल्य की दुकानों में संपर्क और नकदी रहित खाद्य सामग्री वितरित करने संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। राजिन्द्र गर्ग की अध्यक्षता में आज आयोजित बैठक में उचित मूल्य की दुकानों में राशन वितरण की व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में राजिन्द्र गर्ग ने विभागीय अधिकारियों को हिमाचल प्रदेश में कार्यरत सभी उचित मूल्यों की दुकानों में आईआरआईएस सुविधा (IRIS facility) शीघ्र उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इसके लिए विभाग द्वारा जारी ईओआई में छह पार्टियों ने भाग लिया है। खाद्य आपूर्ति मंत्री ने निर्देश दिए कि इस प्रक्रिया को तुरन्त निपटाया जाए तथा उचित मूल्य की दुकानों में आईआरआईएस व्यवस्था यथाशीघ्र शुरू की जाए। उन्होंने बायोमेट्रिक प्रणाली से वितरित किए जा रहे खाद्यान्नों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी उचित मूल्य की दुकानों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए खाद्यान्नों का वितरण किया जा रहा है। बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से इस माह 75.80 प्रतिशत खाद्यान्न वितरित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Kangra में ट्रायल सफल, अब OTP दिखाने पर मिलेगा सस्ता राशन
उन्होंने कहा कि बायोमीट्रिक प्रणाली से खाद्यान्नों का वितरण एक सुरक्षित उपाय है, जिसमें प्रत्येक उपभोक्ता के हाथों एवं पीओएस मशीन (POS Machine) को सैनिटाइज करने के बाद ही उपभोक्ताओं को खाद्यान्नों का वितरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए सभी जिला नियन्त्रकों की अध्यक्षता में कमेटियां गठित की गई हैं तथा जिला नियन्त्रक एवं निरीक्षक उचित मूल्य की दुकानों के निरीक्षण कर रहे हैं। जो भी उचित मूल्य की दुकानधारक मानक संचालन प्रक्रिया का पालन नहीं कर रहा है उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि खाद्यान्न वितरण के लिए आधार ओटीपी व्यवस्था (OTP System) को भी तुरन्त लागू किया जाए ताकि उपभोक्ता इस व्यवस्था से मशीन के सम्पर्क में आए बिना खाद्यान्न प्राप्त कर सकें। इसके लिए विभाग द्वारा प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि ओटीपी से खाद्यान्न वितरण शुरू कर दिया गया है तथा आज 240 उपभोक्ता आधार ओटीपी के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता उचित मूल्य की दुकानों से दोनों माध्यमों, बायोमेट्रिक प्रणाली एवं आधार ओटीपी से खाद्यान्न प्राप्त कर सकता है परन्तु मानक संचालन प्रक्रिया की अनुपालना सभी उचित मूल्य की दुकानों द्वारा यथावत की जाएगी ताकि पैसे के लेन-देन या खाद्यान्नों के वितरण के समय संक्रमण के खतरे से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें: डिपुओं में पहुंची मुफ्त राशन की सप्लाई, इसी सप्ताह से ले सकेंगे गरीब परिवार
राजिन्द्र गर्ग ने यह निर्देश भी दिए कि नकदी रहित सुविधा को भी अविलंब शुरू किया जाए ताकि राशन वितरण में वायरस से संक्रमण की संभावना ना रहे। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि जब तक नकदी रहित तथा आईआरआईएस की सुविधा पीओएस मशीन में उपलब्ध नहीं होती, तब तक बायोमेट्रिक या आधार ओटीपी से खाद्यान्न प्राप्त करने से न डरें तथा हाथों को धोकर तथा सैनिटाइज करके बिना झिझक उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न प्राप्त करें। बैठक में निदेशक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले रामकुमार गौतम और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group