-
Advertisement
ऊना में अब पैरों से छोड़ा जाएगा हाथ धोने के लिए पानी, लगाई फुट ऑपरेटेड यूनिट
ऊना। जिला ऊना में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) के मामलों को देखते हुए ऊना प्रशासन अलर्ट पर है और एहतियात के तौर पर कई तरह के कदम उठाये जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने मिनी सचिवालय में हाथ धोने के लिएफुट ऑपरेटेड यूनिट(Foot Operated Unit) स्थापित किया है। इसकी विशेषता यह है कि नलों को खोलने और बंद करने के लिए हाथ नहीं लगाना पड़ेगा। यह पांव से ही संचालित होगा। इस हैंडवॉश यूनिट को उद्योग विभाग ने बसाल स्थित एसडीए इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर तैयार किया गया है। डीसी कार्यालय परिसर में तीन यूनिट का हैंडवॉश यूनिट (Handwash unit) लगाया गया है। इसमें दो बड़ी यूनिट है जबकि छोटे बच्चों के लिए एक अलग छोटी यूनिट लगाई गई है।
यह भी पढ़ें: : Dalai Lama बोले, Corona जैसे संकट से बाहर आने के लिए प्रार्थना करना मात्र पर्याप्त नहीं
इस यूनिट की विशेषता है कि इसे पैरों से संचालित किया जा सकता है। तरल साबुन की स्टोरेज के लिए एक छोटी टंकी साथ लगाई गई है। उद्योग विभाग के महाप्रबन्धक अंशुल धीमान ने कहा कि कोरोना वायरस हाथों के जरिए फैलता है, इसीलिए इस हैंडवॉश यूनिट में हाथों का इस्तेमाल नहीं होता। पैरों से ही हाथ धोने के लिए पानी छोड़ा जाता है और यह कोरोना को रोकने में कारगर सिद्ध होगा। आवश्यकता अनुसार ऐसे यूनिट्स को सब्जी मंडी व अस्पतालों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगाया जाएगा। बसाल स्थित उद्योग के मालिक अनुज अग्रवाल ने कहा कि फुट ऑपरेटेड हैंडवाश यूनिट को ऊना में स्थापित करने के बाद हिमाचल के ही जिला कांगड़ा और मंडी से भी ऑर्डर मिले है जिन्हे जल्द ही लगाया जायेगा।