-
Advertisement
हिमाचलः लकड़ी को जीप में डाल ले जा रहे थे तस्कर, वन कर्मियों ने धर लिया
मंडी। वन विभाग के कर्मचारियों ने लकड़ी की तस्करी कर रहे दो लोगों को दबोचने में सफलता हासिल की है। मामला बीती रात का है। मिली जानकारी के अनुसार चैहटीगढ़ के वन खंड अधिकारी लाल सिंह, लकशाल बीट का वन रक्षक वीरेंद्र कुमार और वन कर्मी जोगी राम रात को गश्त पर थे। इन्हें सूचना मिली थी कि यहां डीपीएफ सक्रोडू नाले में जो अवैध कटान हुआ है उसकी लकड़ी को जीप में डालकर ले जाया जा रहा है। इन्होंने रात को आई जीप (एचपी 66-4763) को चैकिंग के लिए रोकना चाहा लेकिन जीप चालक ने गाड़ी को नहीं रोका और रोपा की तरफ भाग गया।
ये भी पढ़ेः चंबा हादसा : रेस्क्यू टीम के पास उपकरण ना होने से गुस्साए लोगों ने किया चक्का जाम
वन कर्मियों ने गाड़ी का पीछा किया और रोपा के पास गाड़ी को रोककर इसकी तलाशी ली। गाड़ी से देवदार के 9 लॉग्स (गेलियां) बरामद हुई है, जिनकी कीमत 50 हजार बताई जा रही है। आज दोनों के खिलाफ औट थाना में मामला दर्ज करवा दिया गया है। औट थाना पुलिस ने नगवाईं निवासी श्याम लाल और राहला निवासी चिरंजी ठाकुर के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 और वन अधिनियम की धारा 41, 42 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएफओ मंडी वासु डोगर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि लकड़ी सहित जीप को वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।