-
Advertisement
Himachal : वन विभाग ने वार्ड पंच के घर से बरामद किए 90 मोच्छे और 11 ठूंड
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला के बंगाणा में वन विभाग (Forest Department) ने पंचायत के वार्ड सदस्य के घर से अवैध लकड़ी (Illegal Wood) बरामद की है। मामला बंगाणा उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत मलांगड़ में सामने आया है। वन विभाग की टीम ने एक वार्ड सदस्य के घर से खैर के 90 मोच्छे और 11 ठूंड पकड़े हैं। टीम ने खैर की अवैध लकड़ी को कब्जे में ले ली है। जबकि वार्ड सदस्य (Ward Member) को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल बंगाणा (Bangana) के रेंज ऑफिसर संदीप सेठी को गुप्त सूचना मिली थी कि वार्ड सदस्य के घर में अवैध लकड़ी है। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने ग्राम पंचायत मलांगड़ में एक वार्ड सदस्य के घर दबिश देकर वहां से 90 छोटे और बड़े खैर के मोच्छे व 11 ठूंठ बरामद किए।
यह भी पढ़ें: सुंदरनगर में शिमला के दो युवकों से पकड़ी चरस की खेप, मामला दर्ज
ऐसा माना जा रहा है कि खैर के मोच्छे अढ़ाई से तीन वर्ष पुराने हैं। फिलहाल वन विभाग ने जांच आरंभ कर दी है, जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। रेंज ऑफिसर संदीप सेठी ने बताया कि बंगाणा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करवा दी गई है। पुलिस जांच में जुट गई है कि किसने अवैध कटान किया है। वहीं, थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि फोरेस्ट विभाग बंगाणा ने अवैध कटान को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group