-
Advertisement
वन मंत्री राकेश पठानिया ने Hamirpur में अधिकारियों की जमकर लगाई क्लास, जाने क्या हैं कारण
हमीरपुर। वन मंत्री राकेश पठानिया (Forest Minister Rakesh Pathania) ने हमीरपुर में वन विभाग (Forest Department) में तबादला आदेशों का 20 दिन बाद भी पालन ना करने पर अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने डीएफओ से सवाल पूछा कि तबादला आदेशों के बावजूद अपना पद क्यों नहीं छोड़ा, क्या आप सरकार के आदेशों को नहीं मानते। वन मंत्री ने निर्देश दिए कि एक सप्ताह तक डीएफओ अपने-अपने पद संभालें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सरकार ने 17 नवंबर को 12 वन अधिकारियों के तबादला आदेश किए थे। डीएफओ हमीरपुर (Hamirpur) डॉ. एलसी बंदना को वन विकास निगम हमीरपुर के मंडलीय प्रबंधक, निगम के मंडलीय प्रबंधक अमित शर्मा को डीएफओ हेडक्वार्टर पद पर बदला था। अमित शर्मा के डीएफओ पद (DFO Post) पर ज्वाइन करने के बावजूद डॉ. एलसी बंदना ने वन विकास निगम में ज्वाइन नहीं किया। जिसको लेकर वन मंत्री आज खासे नाराज दिखे। प्रदेश सरकार द्वारा कोविड केयर ड्यूटी के तहत वन मंत्री राकेश पठानिया शनिवार को हमीरपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने डीसी, एसपी, सीएमओ, सहित जिला हमीरपुर के आला अधिकारियों के साथ आईपीएच रेस्ट हाउस में फीडबैक ली।
यह भी पढ़ें: पठानिया बोले, #Mukesh_Agnihotri को सरकार ने तो मान्यता दी, पर उनकी अपनी पार्टी ने नहीं माना नेता
वहीं, राकेश पठानिया ने कोरोना महामारी पर हो रही बयानबाजी पर कांग्रेस (Congress) को करारा जबाव दिया। राकेश पठानिया ने कांग्रेस से पूछा है कि कारोना कांग्रेस लाई है या बीजेपी और इससे छोटापन कभी नहीं हो सकता है कि कोरेाना को लेकर कांग्रेस राजनीति कर रही है। पठानिया ने विपक्ष नेता मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) पर चुटकी लेते हुए कहा कि अग्निहोत्री गला फाड़ कर कोरोना पर दुष्प्रचार करने में जुटे हुए हैं जो कि गलत है। उन्होंने कहा कि कोरोना का कभी किसी को तुर्जबा नहीं था और जब विधानसभा सत्र में कांग्रेस को कोरोना के मुद्दे पर धारा 67 के तहत बात रखने को कहा गया था तो विपक्ष कुछ नहीं बोल पाया था, लेकिन अब बयानबाजी करने में जुटा है। उन्होंने कहा कि कोविड की लड़ाई के लिए सभी को एक साथ मिलकर चलना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना से निपटने के लिए सबसे बेस्ट करने कोशिश कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group