-
Advertisement
विक्रमादित्य के अभी दूध के दांत नहीं टूटे, सरकार को सलाह देना बंद करें : राकेश पठानिया
कांगड़ा। वन मंत्री राकेश पठानिया (Rakesh Pathania) ने वीरभद्र सिंह के बेटे और शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह को कहा है कि उनके अभी दूध के दांत भी नहीं टूटे हैं वो सरकार को सलाह ना दें। हिमाचल अभी अभी के साथ इंटरव्यू के दौरान जब विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) द्वारा सीएम जयराम ठाकुर को पल्टू सरकार कहने को लेकर जब सवाल किया गया तो वन मंत्री (Forest Minister) राकेश पठानिया ने कहा कि विक्रमादित्य पहले वकामुल्ला के बारे में बताएं उसके बाद हम उनसे बात करेंगे।
यह भी पढ़ें: Cabinet decision: हिमाचल में 21 अप्रैल तक शिक्षण संस्थान बंद
उन्होंने कहा कि फैसले पलटे नहीं जाते लोगों के हित में फैसले लिए जाते हैं। बकौल राकेश पठानिया (Rakesh Pathania), कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं सुबह कोरोना के आंकड़े कुछ और होते हैं और शाम को कुछ और होते हैं। हमारे लिए सबसे पहले लोगों का स्वास्थ्य है। इसलिए लोगों के कई फैसले पलटने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे स्कूलों में कोरोना नियमों की पालना नहीं कर सकते। ऐसे में बच्चे कोरोना का सबसे बड़े कैरियर बन कर सकते हैं। इसलिए स्कूलों को बंद रखने का फैसला लेना पड़ा है। राकेश पठानिया ने कहा कि उनके (विक्रमादित्य सिंह) के अभी दूध के दांत नहीं टूटे, वो सरकार को सलाह देना बंद करें। उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य (Vikramaditya) को चाहिए की वो कांग्रेस संगठन पर ज्यादा ध्यान दें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group