-
Advertisement
अर्जुन ठाकुर विधायक बनने लायक नहीं-बीजेपी ने ही ऐसा खुले मंच से कह डाला
जवाली। जिला कांगड़ा के जवाली विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश राणा ( Former BJP MLA Harvansh Rana) ने अपनी ही पार्टी के वर्तमान विधायक अर्जुन सिंह ( MLA Arjun Singh) के खिलाफ जमकर गुब्बार निकाला। इतना ही नहीं राणा ने यहां कर कह दिया कि अर्जुन ठाकुर विधायक बनने के लायक नहीं है।
यह भी पढ़ें- सीएम जयराम का विपक्ष पर तंज: कांग्रेस नेताओं को गीत गाने का शोक, वे गीत गाते रहें
एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सीधे तौर पर संजय गुलेरिया( Sanjay Guleria) की पैरवी तक कर डाली। पूर्व वन मंत्री हरवंश राणा ने कहा कि वे 1977 में पहली बार जवाली से विधायक बने और इलाके का काफी विकास भी किया, लेकिन मौजूदा विधायक अर्जुन ठाकुर ने कभी भी उनका नाम लेना उचित नहीं समझा। इसमें उन्हें शर्म आती है।
पूर्व वन मंत्री हरवंश राणा ने कहा कि उन्होंने अपनी पूरी उम्र पार्टी की सेवा में लगा दी, लेकिन अभी भी उनका वही पुराना घर है और वर्तमाव विधायक ने तो महल खड़े कर लिये हैं। राणा ने कहा हमे ऎसा विधायक नहीं चाहिए हमें संजय गुलेरिया जैसे समाजसेवी चाहिए,जो लोगों के सुख दुख में दिन रात को काम है और जिसने पैसे की भूख ना हो। जाहिर है हिमाचल में चुनावों को देखते हुए राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और टिकट के दावेदार अपने-अपने हलकों में सक्रिय हो गए हैं। संजय गुलेरिया भी टिकट के दावेदारों में शामिल है।