-
Advertisement
अगर कौल सिंह जीत जाते तो प्रतिभा सिंह उन्हें बनने देती सीएमः जयराम ने पूछा
मंडी। पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने आज मंडी में हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह व उनके बेटे मंत्री विक्रमादित्य सिंह को घेरा है। जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें चुनाव हारने का दुख है लेकिन उनसे ज्यादा दुख कांग्रेस को मंडी हारने का है। अगर प्रदेश सरकार के नेता मंडी को नजरअंदाज करेंगे तो उनके लिए बहुत मुश्किल हो जाएगी। द्रं ग भाजपा मंडल की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह को भी आड़े हाथों लिया। जयराम ठाकुर ने कहा कि पधर में जनसभा के दौरान प्रतिभा सिंह ने कहा कि यदि कौल सिंह जीते होते तो आज भी सीएम होते। उन्होंने प्रतिभा से सवाल पूछते हुए कहा कि वे ईमानदारी से बताएं कि यदि कौल सिंह चुनाव जीते होते तो क्या वे उन्हें सीएम बनने देती। उन्होंने कहा कि कौल सिंह ठाकुर बीजेपी सरकार के कार्यकाल में मंडी में विकास ना होने की बड़ी-बड़ी बातें करते थे। लेकिन आज वे खुद हार कर घर बैठे हैं और द्रंग की जनता ने पूर्ण चंद को अपना आशीर्वाद दिया है।
यह भी पढ़े:जयराम ठाकुर को फिर याद आई मंडी की हार, कहा- नेता के लिए चुनाव सबसे बड़ी परीक्षा
इसके बाद जयराम ठाकुर ने पीडब्ल्यू मंत्री विक्रमादित्य सिंह के मंडी दौरे के दौरान प्रदेश में सड़कों के खस्ता हाल को लेकर दिए बयान पर तंज कसा है। जयराम ठाकुर ने कहा कि नए नवेले मंत्री पहले अपने विभाग को समझ लें, उसके बाद ही हमारे ऊपर कोई बयान बाजी करें तो बेहतर होगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में आज तक पूर्व बीजेपी सरकार के कार्यकाल में सड़कें बनाई गई है। लेकिन जो मंत्री आज उन पर आरोप लगा रहे हैं, उनके पिता यानी पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के पास भी यह विभाग रहा है। उस समय कांग्रेस 5 साल में मात्र ढाई हजार किलोमीटर सड़कें बना पायी थी। जबकि पूर्व में रही बीजेपी सरकार ने 5 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण करवाया है। जयराम ठाकुर ने विक्रमादित्य को नसीहत देते हुए कहा कि वे पहले अपने विभाग अध्ययन कर लें, उसके बाद ही बयानबाजी करें।