-
Advertisement
शांता कुमार ने दिया सुझाव- कांगड़ा में लॉकडाउन लगाएं सीएम जयराम
पालमपुर। हिमाचल में कोरोना ( Corona) की चेन तोड़ने के लिए बहुत सारे लोग लॉकडाउन( lockdown)की सलाह दे रहे हैं लेकिन सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur) लॉकडाउन लगाने से अभी इनकार कर रहे हैं। इसी बीच कांगड़ा में कोरोना( corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूर्व सीएम शांता कुमार ( Former CM Shanta Kumar) ने सीएम जयराम ठाकुर को कांगड़ा में लॉकडाउन लगाने की सलाह दी है। पूरे हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा की स्थिति लगातार खराब हो रही है। लग रहा है अब लॉकडाउन लगाना ही चाहिए। सीएम विचार कर ले और देर न करें। साथ ही उन्होंने सुझाव भी दिया कि लॉकडाउन के दौरान रोज कमा कर खाने वालों की विशेष मदद अवश्य करें।
ये भी पढ़ेः Corona Crisis: कांगड़ा शहर में दुकानें खुलने और बंद होने का समय तय, जानिए
बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि देश और प्रदेश इस समय अति भयंकर दौर से गुजर रहा है। सबसे बड़ा दुर्भाग्य यह है कि हिमाचल( Himachal) की राजनीति को भी कहीं ना कहीं कोरोना हो रहा है। इस कठिन समय में कुछ विपक्षी नेता आलोचना और कठोर भाषा का प्रयोग कर रहे है। कुछ नेता मीठे शब्दों में सुझाव दे रहे हैं, उनका धन्यवाद। कठोर शब्दों के इस्तेमाल से प्रदेश का मनोबल टूटता है। शांता कुमार ने कहा आज की परिस्थिति में मनोबल को बनाए रखना सबसे जरूरी है। जहां मनोबल टूट रहा है वहां कई नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर जयराम ठाकुर और केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर सब कुछ कर रहे है। क्या नहीं कर रहे परंतु एक बात सब याद रखें यह संकट मनुष्य इतिहास का सबसे बड़ा संकट है। आवश्यकता इस बात की है कि एकजुट होकर सब इस संकट का मुकाबला करने के लिए जुटें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group