-
Advertisement
IPL को लेकर BCCI के प्रस्ताव के समर्थन में मार्क बुचर, ECB को दिया है प्रपोजल
भारत में कोरोना के कारण आईपीएल (IPL) को बीच में रोकना पड़ा था। आईपीएल के अब बचे हुए मैच करवाने के लिए बीसीसीआई (BCCI) लगातार जुगत भिड़ाने में जुटा हुआ है, लेकिन कोई भी जुगत अभी तक फाइनल नहीं हुई है। ऐसे में बीसीसीआई की ओर से आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बचे हुए मैच करवाने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (England Cricket Board) को भी प्रस्ताव दिया गया है। हालांकि इस प्रस्ताव पर ईसीबी की ओर अभी तक कोई भी अनुकूल उत्तर नहीं आया है। उधर, अब बीसीसीआई के प्रस्ताव को इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्क बुचर (Mark Butcher) का समर्थन मिल गया है।
यह भी पढ़ें: बीसीसीआई ने रद्द की भारत- साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली टी-20 सीरीज
इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज रह चुके मार्क बुचर बीसीसीआई के प्रस्ताव का समर्थ करते हुए कहा है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को आईपीएल के बचे हुए मैचों को समायोजित करने के लिए टेस्ट श्रृंखला के कार्यक्रम में बदलाव करने के बीसीसीआई के अनुरोध को मान लेना चाहिए था। मार्क बुचर का कहना है कि आईपीएल से उसे अपने ‘100’ टूर्नामेंट में शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों को शामिल करने का मौका मिलता। आपको बता दें कि बीसीसीआई की ओर से अनौपचारिक रूप से भारत और इंग्लैंड के बीच चार अगस्त से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला को एक सप्ताह पहले खत्म करने का अनुरोध गया है। यह अनुरोध आईपीएल के बचे मैच इंग्लैंड में आयोजित करवाने को लेकर किया गया है। हालांकि ईसीबी की ओर से बीसीसीआई को अनुकूल प्रतिक्रिया नहीं मिली।
उधर, अब मार्क
बुचर का कहना है कि मुझे लगता है कि हम एक बहुत बड़ा मौका चूक गए। बुचर ने कहा कि अनुरोध स्वीकार करने से ईसीबी को विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे शीर्ष भारतीय क्रिकेटरों को उनकी प्रमुख परियोजना ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में शामिल करने का लाभ मिल सकता था।