-
Advertisement
कर्नाटक में बीजेपी को झटका, पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार कांग्रेस में हुए शामिल
कर्नाटक चुनाव से पहले बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। राज्य के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। बेंगलुरु में कांग्रेस दफ्तर में उन्होंने पार्टी ज्वाइन की। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता सिद्धारमैया, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार मौजूद रहे। शेट्टार ने कहा, मैंने सोचा था कि एक वरिष्ठ नेता होने के नाते मुझे टिकट मिल जाएगा लेकिन जब मुझे पता चला कि मुझे टिकट नहीं मिल रहा है तो मैं चौंक गया। किसी ने मुझसे बात नहीं की, किसी ने मुझे इसका आश्वासन भी नहीं दिया कि आगे मुझे क्या पद मिलेगा।
Former BJP CM,
Former BJP President,
Former Leader of Opposition,
Six times MLA,Sh. Jagadish Shettar joins the Congress family today in the presence of CP @kharge ji, Gen. Sec (Org) @kcvenugopalmp ji, PCC President @DKShivakumar ji & Congress in-charge, Karnataka @rssurjewala… pic.twitter.com/dUcJcFT5Wj
— Indian Youth Congress (@IYC) April 17, 2023
जगदीश शेट्टार ने कहा कि मैं पूरे मन से कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं। डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया, रणदीप सुरजेवाला और एमबी पाटिल समेत कई कांग्रेस नेताओं ने मुझसे संपर्क किया था। जब उन्होंने मुझे आमंत्रित किया, तो मैं बिना किसी दूसरे विचार के आया।जगदीश शेट्टार ने ट्वीट कर कहा था- पिछले कुछ दिनों के राजनीतिक घटनाक्रम से तंग आकर मैंने अपनी विधायक सीट से इस्तीफा दे दिया है और कार्यकर्ताओं के साथ अपने अगले कदम पर चर्चा करूंगा। हमेशा की तरह, मुझे आपके प्यार पर विश्वास है और आपका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहेगा।
We extend a heartfelt welcome to Shri Jagadish Shettar as he joins the Congress family.
Shettar ji has resigned from the BJP and joined us in the fight to save the nation from the dictatorial government. pic.twitter.com/i895YcRJy5
— Congress (@INCIndia) April 17, 2023
इसके बाद सोमवार की सुबह कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार बेंगलुरु में कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। कल बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद जगदीश शेट्टार के आज कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की संभावना पहले से ही थी जिसपर अब मुहर लग गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group