-
Advertisement
‘माना कि तेरी दीद के काबिल नहीं हूं मैं, तू मेरा शौक देख’, जब संसद में पूर्व पीएम ने पढ़ा शेर
Former PM Manmohan Singh: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह (Former PM Manmohan Singh) नहीं रहे। 92 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे, सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स ( AIIMS)में भर्ती कराया गया था। शनिवार को उनका अंतिम संस्कार होगा डॉ. मनमोहन सिंह अपने जीवन में एक सफल अर्थशास्त्री, पॉलिसी मेकर और एक राजनेता के तौर पर पहचान बनाने में कामयाब रहे तो वे भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)का स्वरूप बदलने वाले महानायक भी रहे। वे 10 साल पीएम रहे लेकिन कहा जाता था किपीएम ( PM) कुछ बोलते ही नहीं हैं। लेकिन कई बार संसद में उन्होंने अपने शायराना अंदाज से भाजपा नेताओं को मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया था।
आज भी लोग वो किस्सा याद करते हैं, जब संसद में बीजेपी की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज (Senior BJP leader Sushma Swaraj)और मनमोहन सिंह के बीच शेरो-शायरी हुई थी। दोनों नेताओं ने शेरो-शायरी के जरिए एक-दूसरे को जवाब दिया था। किस्सा 23 मार्च, 2011 का है। लोकसभा में वोट के बदले नोट विषय पर विषय पर चर्चा हो रही थी और मनमोहन सिंह विपक्ष पर सवालों पर जबाव दे रहे थे। इस दौरान नेता विपक्ष सुषमा ने उन पर कटाक्ष करते हुए कहा था- ”तू इधर उधर की न बात कर, ये बता के कारवां क्यों लुटा, मुझे रहजनों से गिला नहीं, तेरी रहबरी का सवाल है।”
माना कि तेरी दीद के क़ाबिल नहीं हूँ मैं…#ManmohanSingh pic.twitter.com/1FupbsFmEC
— कविताएँ और साहित्य (@kavitaaayein) December 26, 2024
इसके जवाब में मनमोहन सिंह ने कहा था- ”माना के तेरी दीद के काबिल नहीं हूं मैं, तू मेरा शौक तो देख मेरा इंतजार तो देख।” सुषमा स्वराज की तरफ कैमरे ने फोकस किया तो भाजपा नेता सीट पर बैठीं मुस्कुरा रही थीं। मनमोहन सिंह के इस जवाब पर सत्ता पक्ष ने काफी देर तक मेज थपथपाई थी, वहीं विपक्ष खामोश बैठा रहा था।
पंकज शर्मा