-
Advertisement
पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी ने सीएम सुक्खू से की मुलाकात, एक घंटे तक की गुफ्तगू
शिमला। पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Former Punjab CM Charanjit Channi) गुरुवार दोपहर बाद हिमाचल सचिवालय पहुंचे। उन्होंने हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) से मुलाकात की। छोटा शिमला स्थित सचिवालय में उन्होंने सीएम सुक्खू से करीब एक घंटे तक मुलाकात की। बताया जा रहा है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और चरणजीत सिंह चन्नी ने मौजूदा राजनीतिक हालात और लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर भी चर्चा की।
यह भी पढ़े:राज्यपाल आर्लेकर हुए भावुक: बोले- देव व वीर भूमि के साथ हिमाचल प्रेम भूमि
सूत्रों की मानें तो चरणजीत चन्नी ने पंजाब में आम आदमी पार्टी के शासन को लेकर भी सीएम से बात की है। इससे पहले चरणजीत सिंह चन्नी का सचिवालय पहुंचने पर पहले मुख्य संसदीय सचिव (CPS) एवं दून से विधायक रामकुमार चौधरी ने उनका स्वागत किया। बताया जा रहा है कि चरणजीत चन्नी हिमाचल में निजी कार्य से आए हुए हैं। इस दौरान वह दोपहर बाद सीएम से मिलने सचिवालय पहुंचे।