-
Advertisement
कप्तानी विवाद पर गांगुली की सफाई; बोले- मैंने विराट को नहीं हटाया
(खेल डेस्क) नई दिल्ली। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Former BCCI President) का कहना है कि उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को कप्तानी छोड़ने के लिए कभी नहीं कहा। वे खुद ही 2021 में टी20 की कप्तानी छोड़ना चाहते थे। गांगुली (Sourav Ganguly) ने कप्तानी विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि बीसीसीआई विराट के इस फैसले से खुश नहीं थी। गांगुली चाहते थे कि वनडे और टी20 में एक ही कप्तान हो।
रियलिटी शो दादागिरी अनलिमिटेड सीजन 10 के एक वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए सौरव गांगुली ने कहा विराट टी20ई में लीड करने के लिए इंटरेस्टेड नहीं थे। इसलिए, जब उन्होंने यह फैसला लिया, तो मैंने उनसे कहा कि यदि आप टी20ई में लीड (Lead T20) करने में इंटरेस्टेड नहीं हैं तो बेहतर होगा कि आप पूरे व्हाइट बॉल क्रिकेट (White Ball Cricket) की कप्तानी से हट जाएं। एक व्हाइट बॉल वाला और एक रेड बॉल वाला कप्तान रहने दीजिए।’
यह भी पढ़े:अमेरिका में होगा भारत-पाक के बीच महामुकाबला, तारीख का ऐलान
कोहली ने अलग बात कही थी
साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले विराट कोहली के एक बयान ने तहलका मचा दिया था। गांगुली का कहना था कि कोहली से बातचीत के बाद ही उन्हें वनडे कप्तानी से हटाया गया है। वहीं कोहली का बयान इससे अलग था। कोहली ने कप्तानी विवाद पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था ‘जब साउथ अफ्रीका दौरे (South Africa Tour Of Team India) के लिए टेस्ट टीम का चयन हो रहा था, तब मुझे मीटिंग में बुलाया गया। सेलेक्टर्स के साथ तो टेस्ट टीम पर बात हुई थी, लेकिन मीटिंग समाप्त होने के समय बताया गया कि मुझे वनडे कप्तानी से हटाने का फैसला किया गया है। सेलेक्टर्स के फैसले पर मैंने हामी भर दी।’